खबर का असर : हाईटेक बस स्टैण्ड में होगी बस स्टापेज, पुराने बस स्टैण्ड में वाहन खड़ी करने पर होगी कार्यवाही

कवर्धा। पुराने बस स्टैंड में बस संचालकों द्वारा मनमाने ढंग से बस का संचालन किया जा रहा था। जिसको लेकर नगर पालिका ने निर्देश भी जारी किया था उसके बावजूद भी बसों का संचालन अव्यवस्थित ढंग से किया जा रहा था। जिसे लेकर द पब्लिक न्यूज़ ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था। आज नगर पालिका अधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए 8 बिंदु में निर्देश जारी किया है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए यह माना कि बस संचालकों द्वारा मनमाने ढंग से बस का संचालन किया जा रहा है। उक्त मामला सोशल मीडिया व अखबार के माध्यम से प्रकाश में आने से जिला प्रशासन व नगर पालिका की छवि धूमिल होने की बात स्वीकार किया है। जिसे ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा की अध्यक्षता में परिवहन अधिकारी, यातायात प्रभारी, बस मालिक व ऑपरेटर संघ की बैठक नगर पालिका कार्यालय में आयोजित कर हाईटेक बस स्टैण्ड एवं पुराना बस स्टैण्ड का सुचारू रूप से संचालन किये जाने हेतु आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

8 बिंदु पर जारी हुआ निर्देश

पुराने बस स्टैण्ड पर वाहन खड़ी न करने निर्देश
जारी निर्देश में बताया गया कि पुराने बस स्टैण्ड में अब वाहन खडा नही किया जाना है वाहन खडा होने की स्थिति में आठ सदस्यीय टीम एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। सीएमओं ने बताया कि नवीन हाईटेक बस स्टैण्ड से गुजरने वाले सभी बसों को शहर के अंदर प्रवेश देने व पुराने बस स्टैण्ड में 05 मिनट का स्टापेज कर यात्रियों व बस मालिकों को सुविधा प्रदान करने किया जाना है।

नियम शर्तो का हो पालन

नगर पालिका परिषद कवर्धा में आयोजित बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि नगर पालिका द्वारा जारी नियम शर्तो के अधीन 05 मिनट का स्टापेज किये जाने हेतु समय निर्धारित किया गया था चूंकि सोशल मिडिया सहित अन्य माध्यमों में शहर की छवि धूमिल हुई जिसे ध्यान में रखते हुए बस संचालक व ऑपरेटर संघ की बैठक आयोजित कर पुनः पूर्व शर्तो की अधीन बस संचालन किये जाने की अनुमति दी गई है उन्होनें बताया कि संयुक्त चर्चा अनुसार अब रायपुर जाने वाले बस का मार्ग बायपास ठाठ होटल से लोहारा नाका चौक पुराना बस स्टैण्ड 05 मिनट का स्टापेज नवीन बाजार होते हुए रायपुर के लिए रवाना होगें। इसी तरह राजनांदगांव एवं दुर्ग की ओर चलने वाली बसो का मार्ग बायपास होते हुए महेन्द्र शो-रूम नवीन बाजार होते हुए पुराना बस स्टैण्ड 05 मिनट का स्टापेज लोहारा नाका चौक होते हुए राज3नांदगांव, दुर्ग के लिए रवाना एवं बिलासपुर व जबलपुर की ओर चलने वाले बसों का मार्ग बायपास हेतु महेन्द्रा शो रूम नवीन बाजार पुराना बस स्टैण्ड में 05 मिनट का स्टापेज एवं सिग्नल चौक होते हुए बिलासपुर, जबलपुर के लिए रवाना होगें।

शर्ताे के अधीन बनी सहमति

बस ऑपरेटर, बस मालिक संघ, आम जनता,स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यात्री बसों का मार्ग को कवर्धा शहर में प्रवेश देने एवं पुराना बस स्टैण्ड के पास 05 मिनट का स्टापेज देने पर अस्थायी सहमति बनी है।

बस स्टैण्ड संचालन हेतु अब 8 सदस्यीय टीम का गठन

हाईटेक बस स्टैण्ड एवं पुराना बस स्टैण्ड का सुचारू रूप से संचालन किये जाने हेतु आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया है आठ सदस्यीय टीम में निम्नानुसार अधिकारियों नरेश कुमार वर्मा-मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद कवर्धा, माहेश्वर सिंह-यातायात प्रभारी जिला-कबीरधाम, मोहन साहू-जिला परिवहन अधिकारी जिला-कबीरधाम, विनोद गुप्ता-बस मालिक संघ यशवंत ठाकुर-बस मालिक संघ, करण बंजारे-बस मालिक संघ, विजय पाली-बस ऑपरेटर संघ, जाहिद खान-बस ऑपरेटर संघ के सदस्यों को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *