कवर्धा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने आगामी विधानसभा समान्य निर्वाचन 2023 के दौरान राजनैतिक पार्टियों द्वारा प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापनों का प्रसारण के पूर्व एवं प्राप्त शिकायतों, संदर्भां की जांच के लिए पैड न्यूज के प्रभावी एवं अनुवीक्षण व क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है।
जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे, अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा प्रकाशचंद कोरी, पंडरिया संदीप ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी दूरसंचार चंद्रभान तिवारी, जिला विज्ञान अधिकारी नभ वर्मा, स्वत्रंत नागरिक एसएस सोम, सदस्य सचिव, सहायक जनसंपर्क अधिकारी गुलाब डड़सेना शामिल है।