आखिर क्या मंशा है बोडला एसडीएम का…क्या मंत्री और कलेक्टर के आदेश का हो रहा उपेक्षा
कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य में चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आते जा रहा है त्यों-त्यों मंत्री के आदेश का असर बेअसर होने लगा है। मंत्री मोहम्मद अकबर ने पत्रकारों को आवास निर्माण हेतु जमीन आबंटन करने आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। मंत्री के आदेश का पालन पर पत्रकार त्वरित करते हुए कबीरधाम कलेक्टर एवं बोड़ला अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर जमीन आबंटन करने की मांग की गई थी। प्रकरण के संबंध में कलेक्टर कबीरधाम के साथ बैठक कर प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने का अनुरोध पत्रकार आवास गृह निर्माण समिति कवर्धा के सदस्यों द्वारा किया गया जिस पर कलेक्टर कबीरधाम ने बोडला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही पूरी करने का निर्देश दिया था। किंतु एसडीएम की उदासीनता के चलते प्रकरण में कोई कार्यवाही नही हुई और पत्रकारों को जमीन आबंटन वाली फ़ाइल टेबल में धूल खा रही है। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पत्रकारों के इस महत्वपूर्ण कार्य पर दिलचस्पी न दिखाना और कलेक्टर सहित मंत्री अकबर के आदेश का अवहेलना करना कहीं भारी न पड़ जाए। कहीं ऐसा तो नही कि चुनाव नजदीक आते ही दिग्गज मंत्री के आदेश का कोई मूल्य न रह गया हो। बोडला अनुविभागीय अधिकारी के सुर भी कुछ इस तरह बदले है कि उनका वाक्या ही बदल गया। उनके अनुसार मंत्री को खुद ही सब कार्य करना चाहिए ऐसा अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया जाने लगा है। मानो चुनाव नजदीक आते ही प्रशासन भी अब दबंग मंत्री को दबाने में लग गये हों।