कवर्धा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के निर्देश पर आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए अधिकारीयों-कर्मचारियों को सतत् रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। आज मास्टर ट्रेनर जिला शिक्षा अधिकारी एम के गुप्ता ने निर्वाचन की डाक मतपत्र प्रक्रियाओं की बिंदुवार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डाक मतपत्र, ईडीसी, ई टी पी बी एस की पात्रता किसे होगी, डाक मतपत्र मुद्रण,आवेदन कैसे करेंगे, डाक मतपत्र प्रेषण, सुविधा केंद्र, नोटीफाइड वोटर के आवेदन लेने, टीम गठन, लेखा संधारण प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया। व्यवस्थाओं की निगरानी करना एवं दायित्व निर्वहन के संबंध में चर्चा किया गया। प्रशिक्षण में डाक मतपत्र नोडल अधिकारी मोनिका कौडो, रिटर्निग ऑफिसर प्रकाश कोरी, मास्टर ट्रेनर यूआर चंद्राकार एवं एआरओ 71 पंडरिया, 72 कवर्धा उपस्थित थे।