विधायक बनने समोसा वाले ने खरीदा नामांकन फॉर्म, अमानत राशि के लिए गुल्लक लेकर पहुँचा कलेक्टर कार्यालय

कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तिथि घोषणा के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। वहीं नामांकन प्रक्रिया घोषित तिथि अनुसार आज 13 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है। कबीरधाम जिले के अंतर्गत दो विधानसभा सीट कवर्धा एवं पंडरिया में पहले चरण में मतदान होने हैं। नामांकन के पहले दिन कार्यालय खुलते ही कवर्धा निवासी बाबा अजय पाली नामांकन फॉर्म खरीदने अपने दोनों हाथों में गुल्लक लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। जो नगर में दिन भर चर्चा का विषय रहा।

नामांकन फॉर्म के लिए पहुँचे अजय पाली अमानत राशि के रूप में दो गुल्लक लेकर पहुँचे थे लेकिन अधिकारियों ने गुल्लक में मौजूद चिल्लर राशि लेने से इंकार कर दिया। उनका तर्क था कि चिल्लर गिनने में काफी समय लग जायेगा इसलिए इसे स्वयं राशि गिनकर लाये। ऐसी स्थिति में अजय पाली ने कलेक्टर कार्यालय में मौजूद अपने किसी परिचित से नामांकन फॉर्म के लिए राशि उधार लेकर नामांकन फॉर्म क्रय किया। नामांकन के लिए लेकर गए गुल्लक को वह कार्यालय परिसर के बाहर फोड़कर चिल्लर राशि गिनते नजर आए।

अजय पाली निर्वाचन प्रक्रिया में बतौर उम्मीदवार हिस्सा लेते रहते हैं वे सभी निर्वाचन चाहे वह लोकसभा हो या विधानसभा या नगर परिषद का चुनाव हो वे सभी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हिस्सा लेते हैं। अजय पाली कवर्धा के महामाया मंदिर चौक में समोसा का ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं। उन्होंने बताया कि वे पूरे वर्ष प्रतिदिन अपने कमाई का कुछ हिस्सा अपने गुल्लक में जमा करता है जिससे आगामी चुनाव में बतौर उम्मीदवार खड़ा हो सके। इस बार भी उसने कवर्धा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप नामांकन क्रय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *