कवर्धा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में तथा स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल दशरंगपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शिक्षकों एवम विद्यार्थियों के द्वारा रैली निकाली गई।
स्वीप कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन अवधेश नंदन श्रीवास्तव रैली में उपस्थित हुए जिन्होंने शत प्रतिशत मतदान हेतु सबको प्रेरित किया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर में अध्ययनरत 387 बच्चों सहित प्राचार्य श्रीमती ममता मिश्र, रविन्द्र सिंह चंद्रवंशी, बद्री प्रसाद सोनी, विजय सिंह ठाकुर, गोविंद पयासी, आबिद रजा, वेदप्रकाश साहू आदि व्याख्याताओं ने विद्यालय परिसर से एक रैली निकाली तथा “वोट देबर जाबो, चुनई तिहार मनाबो” का नारा लगाते हुए प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया।