विधानसभा चुनाव 2023 : नाम निर्देशन के पहले दिन पंडरिया व कवर्धा विधानसभा के लिए 11 लोगों ने खरीदा नामांकन फॉर्म

कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार 13 अक्टूबर से नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने बताया कि नाम निर्देशन के पहले दिन विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 06 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 05 नाम निर्देशन पत्र इस तरह से कुल 11 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लिया गया है।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 06 नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया है। नाम निर्देशन पत्र लेने वालों में राजनीतिक दल एवं स्वतंत्र इस प्रकार है- बीएसपी से चैतरामराज, शिवसेना से नंदकिशोर तिवारी उर्फ नरेन्द्र तिवारी, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से कमल बांधे, निर्दलीय से शिवप्रसाद साहू, जनता कांग्रेस छ.ग. जे. से रवि कुमार चंद्रवंशी और निर्दलीय सच्चिदानंद कौशिक शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 05 नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया है। नाम निर्देशन पत्र लेने वालों में राजनीतिक दल एवं स्वतंत्र इस प्रकार है- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दल से मोहम्मद अकबर, निर्दलीय में अजय पाली, शिवनाथ राऊत राय, आनंद कुमार मेरावी और सच्चिदानंद कौशिक शामिल है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की अधिसूचना अनुसार छत्तीसगढ़ में दो चरणों में निर्वाचन होगा। पहले चरण में होने वाले निर्वाचन में कबीरधाम जिले के विधानसभा-71 पंडरिया एवं 72 कवर्धा शामिल है। नाम निर्देशन पत्र का वितरण 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, नामांकन पत्र की संवीक्षा 21 अक्टूबर, नामांकन पत्र की वापसी 23 अक्टूबर, मतदान की तिथि 07 नवंबर और मतगणना की तिथि 03 दिसंबर 2023 निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *