कांग्रेस-भाजपा में लगी बड़ी सेंध, पार्षद समेत 150 लोगों ने थामा आप का दामन

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव का पहले दौर का चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में पहली बार पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी ने बहुत पहले कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से सहसपुर लोहारा राज परिवार के सदस्य राजा खड़गराज सिंह को मैदान में उतार कर लगातार जमीन में पहुंचकर अपना काम बड़ी शांति से चालू कर दी है। इस विधानसभा क्षेत्र में राजपरिवार कि जो पहचान और सम्मान लोगो के बीच है उसे देखने के लिए राजा खड़गराज सिंह एवं आम आदमी पार्टी कि प्रदेश उपाध्यक्ष रानी आकांक्षा देवी सिंह के गांव मोहल्ला सभा में उमड़ती भीड़ देखने से पता चल जाता है कि आम आदमी पार्टी और उसके प्रत्याशी की ताकत लगातार बढ़ रही है। रानी आकांक्षा देवी सिंह अपने जनसम्पर्क के अवसर पर जब बोड़ला पहुंची तों कांग्रेस के पार्षद ओम प्रकाश शर्मा और भाजपा नेत्री उर्वशी पाठक ने अपने 150 से अधिक समर्थको के साथ आम आदमी पार्टी में प्रवेश कर लिया।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी आकांक्षा सिंह ने सभी लोगो को आम आदमी पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आज देश में ईमानदार और देश के लिए सोचने वाले लोग लगातार आम आदमी से जुड़कर भविष्य का भारत गढ़ने में अपना योगदान दें रहे है यह चुनाव केवल आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड़ग राज सिंह बस नहीं लड़ रहे है बल्कि वो हर ईमानदार सोच रखने वाला, भ्रष्टाचार मुक्त शासन चाहने वाला, अच्छी शिक्षा से अपने बच्चो का भविष्य सवारने की सोच रखने वाला, विकास कि दौड़ में पीछे हो चले हमारे गरीब, मजदूर, किसान, बेरोजगारों का विकास कि सोच रखने वाला व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है। अतः आप लोग जाति, धर्म, समाज, लोभ, लालच की राजनीति से ऊपर होकर आम आदमी पार्टी में कार्य करे।

इस अवसर पर कांग्रेस के पार्षद ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि मैं राजनीति जनता के हित के लिये करता हूँ जनता ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है जनता का हित मुझे आम आदमी पार्टी में उसके नेता अरविन्द केजरीवाल की विचारधारा में और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह जैसे ईमानदार, स्वच्छ छवि, जनता को अपना परिवार समझने वाले में दिखा इसीलिए मेरे वार्ड एवं बोड़ला के मेरे साथियो के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ हूँ। हम सब मिलकर तन, मन, धन से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में दिन रात मेहनत करेंगे इस अवसर पर भाजपा का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली भाजपा नेत्री उर्वशी पाठक जो कई महत्वपूर्ण पदों में भाजपा में रही है उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर पार्टी की सदस्यता अपने दर्जनों समर्थको के साथ ली।

इस अवसर पर उर्वशी पाठक ने कहा कि मैं बहुत सालो से राजनीति में हूँ पर केवल राजनितिक दल लोगो को बरगलाने और भटकाने के सिवाय और दूसरा काम नहीं कर रहे हैं क्योंकि इनका लक्ष्य चुनाव जीतकर सत्ता सुख भोगने का है पर आज जैसा काम आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली और पंजाब में कर रही उससे लोगो का जीवन स्तर सुधरा है, सबको शिक्षा, सबको स्वास्थ्य और सबका विकास वहां हो रहा है। आम आदमी पार्टी ने हमारे अपने राजा खड़गराज सिंह को मैदान में उतारा है जिन्होंने अपने पांच वर्ष के नगर पंचायत सहसपुर लोहारा अध्यक्ष के कार्यकाल में ईमानदारी से सबको साथ लेकर सबका विकास किया है बस यही काम हमें कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कराना है और अपने आने वाली पीढ़ी को सुनहरा भविष्य देना है।

इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओ से रानी आकांक्षा देवी ने व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर चुनाव की रूप रेखा और रणनीति बनाई और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पार्टी की विचारधारा पहुंचाने की बात कही। इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश शर्मा वार्ड क्रमांक 01, उर्वशी पाठक बीजेपी मंडल अध्यक्ष, होली राम साहू, नीता लांझी, शेखर तिलक वार, विकास गुप्ता, विजेंद्र तिवारी, सनत तिलकवार, निरमला देवगन, उर्वशी पाठक, रमैतिन यादव, गोपाल साहू, धीरापाल साहू सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *