कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी के कवर्धा विधानसभा प्रत्याशी विजय शर्मा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने पूरे कवर्धा में रैली किया। रैली पुराना मंडी प्रांगण से प्रारम्भ होकर, सिग्नल चौक, भारत माता चौक, रानी दुर्गावती चौक होते हुए कलेक्ट्रेड कार्यालय तक पहुँची, जहाँ जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुँचकर विजय शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा, छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन, राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला अध्यक्ष अशोक साहू, पंडरिया प्रत्याशी श्रीमती भावना बोहरा विशेष रूप से उपस्थित रही।
बीजेपी की यह रैली आज दिन भर पूरे नगर में चर्चा में रही। हजारो कार्यकर्ता बाजे गाजे के साथ कवर्धा में विजय शर्मा के नामांकन रैली में शामिल हुए। इस दौरान सभा का भी आयोजन किया गया था जिसमें लोगो का उत्साह देखते बन रहा था।