CG Assembly Election: विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा और 71 पंडरिया के लिए आज 22 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

कवर्धा। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव बेहद करीब आ रहा है, उम्मीदवार अब अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। राज्य में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान 20 विधानसभा सीटों पर होना है जिसमे पंडरिया विधानसभा 71 एवं कवर्धा विधानसभा 72 शामिल है।

इसी कड़ी में आज कबीरधाम जिले के अंतर्गत विधानसभा-71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए आज 22 अभ्यर्थियों ने विधानसभा सदस्य के लिए रिटर्निग आफिसर के समक्ष नाम निर्देशन प्रस्तुत किया। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 से आज विधानसभा सदस्य के लिए 06 अभ्यर्थियों ने रिटर्निग आफिसर पीसी कोरी के समक्ष नाम निर्देशन प्रस्तुत किया। नाम निर्देशन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में मिलाप सिंह नेताम (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), सुनील केशरवानी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)), परसादीलाल कुम्हरे (गोडवाना गणतंत्र पार्टी), विपिन साहू (छत्तीसगढीया पार्टी), आनंद कुमार मेरावी (निर्दलीय) और खड्गराज सिंह (आम आदमी पार्टी) ने अपने-अपने नाम निर्देशन प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर संबधित अभ्यर्थियों के प्रस्थापक उपस्थित थे।

इसी प्रकार पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 से आज विधानसभा सदस्य के लिए 16 अभ्यर्थियों ने रिटर्निग आफिसर संदीप ठाकुर के समक्ष नाम निर्देशन प्रस्तुत किया। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से नाम निर्देशन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में नीलकंठ चंद्रवंशी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), भावना बोहरा (भारतीय जनता पार्टी), रमेश राजपूत (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), परदेशी राम बांधड़े (निर्दलीय), नंदकिशोर तिवारी (शिवसेना), थानेश्वर चंद्राकर (निर्दलीय), चमेली कुर्रे (आम आदमी पार्टी), सत्यप्रकाश बौद्व (निर्दलीय), अनिल कुमार नवरंग (आम आदमी पार्टी), हरेन्द्र कुमार डाहिरे(निर्दलीय), चैतराम राज (बहुजन समाज पार्टी), रवि कुमार चंद्रवंशी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)) ने अपने-अपने नाम निर्देशन प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर संबधित अभ्यर्थियों के प्रस्थापक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *