बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा का जारी है धुआँधार दौरा, बोड़ला ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र में किया व्यापक जनसंपर्क

कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के बाद प्रत्याशियों का धुआँधार जनसंपर्क जारी है। इस बीच भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने बोड़ला ब्लाक के सुदूर वनांचल ग्राम दलदली, सिंघारी, बैजलपुर, भोंदा सहित दर्जनों ग्रामों में जनसंपर्क किया। इस दौरान बैगा, आदिवासी भाइयों, बहनों ने विजय शर्मा का जमकर स्वागत किया। जनसम्पर्क के दौरान नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया गया। प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार वनांचल पहुँचे विजय शर्मा का कार्यकर्ताओं ने भी जमकर स्वागत किया।
इस दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विजय शर्मा ने कहा कि वनांचल में भी अंतिम छोर में बसे गाँव से लेकर मैदानी क्षेत्र तक वर्तमान विधायक से मुक्ति के लिए लोग बैचेन है। मैदानी क्षेत्र के आस पास कोई घटना घटती है तो थोड़ा बहुत पता चल भी जाता है पर वनांचल क्षेत्रो में भी दबाव की राजनीति का असर है। उन्होंने कहा चुने हुए जन प्रतिनिधि पंच, सरपंचों को धारा 44 में बर्खास्त करने की धमकी और गीदड़ भपकियो के भरोसे मो. अकबर ने 5 वर्ष काटे है। मो. अकबर के दबाव की राजनीति का असर बैगा, आदिवासी भाइयों के बीच है मुझे प्रेम करते है कई भाई सरपँच आके बताते थे किसी को जेल की धमकी देकर कांग्रेस प्रवेश करा रहे है तो किसी को पद से हटा देने की धमकी देकर।

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में सुदूर वनांचल में जो विकास की गति पकड़ी थी वो इन 5 सालों में अवरुद्ध हुआ। गरीबो का आवास उन तक पहुँच नही पाया। दलदली बन्द होने से भी रोजगार के अवसर कम हुए। सीएसआर मद से भी विकास होता वह भी नही हो पाया।

उन्होंने कहा जिस प्रकार रात के 10 बजे 11 बजे तक ग्रामीणों का उत्साह दिख रहा है यह ऊर्जा देता है और बताता है मुक्ति संग्राम में जनता विजय बनकर चुनाव लड़ रही है।

इस दौरान भाजपा के विदेशीराम धुर्वे, मंडल अध्यक्ष काशीराम उइके, बरसाती राम, विजय पाटिल, मनीराम साहू, रामविलास चंद्रवंशी, नमन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *