कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को अब कुछ ही दिन शेष है और ऐसे में सियासत का बाजार गर्म होने लगा है। सभी पार्टियों के नेता अपने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान के लिए आमसभा और रैलियां कर रहे हैं। कौन बनेगा राजा और किसकी सजेगी ताज इस बात की परिणाम को लेकर जनता के मन में कयासों का दौर जारी है इस बीच सभी दल अपना दमखम लगाकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास जारी है। इसी कड़ी में आज 29 अक्टूबर रविवार को कबीरधाम जिले में तीन राष्ट्रीय पार्टियों के तीन दिग्गज नेताओं का आगमन हो रहा है। कांग्रेस से राहुल गांधी तो बीजेपी से जेपी नड्डा आज कबीरधाम की भूमि में आमसभा करने जा रहे हैं वहीं आम आदमी पार्टी से भगवंत मान भी कवर्धा में रोड शो करेंगे।
सरदार पटेल मैदान में होगा राहुल गांधी का आमसभा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करने आज 29 अक्टूबर को कवर्धा के स्थानीय सरदार पटेल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। मिली जानकारी अनुसार, राहुल गांधी कल रायपुर से हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहां से करीब 2:30 बजे कवर्धा पहुंचकर वे सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी कवर्धा से कांग्रेस प्रत्याशी मो. अकबर के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील जनता से करेंगे। इस बीच यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कवर्धा प्रवास पर राहुल गांधी कुछ बड़ी घोषणा करेंगे।
पंडरिया में जेपी नड्डा का आमसभा, भावना बोहरा के पक्ष में करेंगे अपील
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पंडरिया प्रवास होने जा रहा है। श्री नड्डा आज दोपहर 2 बजे पंडरिया के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए चुनावी हुंकार भरेंगे।
पंजाब सीएम भगवंत मान का कवर्धा में मेगा रोड शो
आम आदमी पार्टी से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी आज कवर्धा आगमन हो रहा है। वे आप उम्मीदवार खड्गराज सिंह के पक्ष में कवर्धा में चुनावी प्रचार करेंगे। उनके द्वारा कवर्धा के मुख्य मार्गों पर चुनावी रैलियां भी की जाएगी।