कवर्धा (अतुल्य भारत)- सोमवार 8 जनवरी को प्रांतीय सचिव संघ के आवाहन पर राजमहल चौक कवर्धा स्थित धरना स्थल प्रांगण में कबीरधाम जिले के चारों ब्लॉकों के सचिवों का बैठक आयोजित किया गया। ज्ञात हो प्रदेश स्तर पर निर्धारित नियमावली के अनुसार तय समय पश्चात जिला इकाई कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाता है।
इसी तारतम्या में कबीरधाम जिले के सचिव संघ कार्यकारिणी में नए जिला अध्यक्ष एवं जिला सचिव पद का मनोनयन किया गया, जिसमें जिला स्तर के सभी पदाधिकारी गणों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से जलेश चंद्रवंशी को नए जिला अध्यक्ष एवं दौलत साहू को नए जिला सचिव मनोनीत किया गया।
सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारी को फूलमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
साथ ही सचिवों ने संघ के हित में कार्य करने एवं अधिकारों की लड़ाई लड़ने में अग्रिम भूमिका अदा करने का नवनियुक्त पदाधिकारीयों पर उम्मीद जताया।
नवनियुक्त जिला सचिव ने बताया कि आज कबीरधाम सचिव संघ के नए कार्यकारिणी गठन के पश्चात आगे की रणनीति में वर्तमान के 2023- 24 विधानसभा चुनाव में हमारे समस्त छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिवो के लिए मोदी के गारंटी के रुप में समस्त ग्राम पंचायत सचिवों का शासकीयकरण करने का गारंटी दिया गया है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार से अपने वादे को पूर्ण करने की मांग करने सभी पदाधिकारियों के साथ रूपरेखा बनाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम लोकेश जंघेल -पर्यवेक्षक, अम्बिका शर्मा -प्रांतीय प्रवक्ता, रविशुक्ला -पूर्व जिलाध्यक्ष, कन्हैया सिंह राजपूत-संरक्षक के उपस्थिति मे संपन्न हुआ।