कवर्धा (अतुल्य भारत) – कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की है। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी खाद्य अधिकारी आकांक्षा नायक ने बताया कि राजस्व निरीक्षक, मंडी निरीक्षक और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बाघूटोला में अवैध धान परिवहन के 2 मामलो मे 120 बोरी व 51 बोरी की दो गाड़ी ज़ब्त की गई। उन्होंने बताया कि 40 किलों के हिसाब से लगभग 70 क्विंटल धान ज़ब्त किया गया और मंडी को सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि पंडरिया क्षेत्र के 4 प्रकरण में 140 क्विंटल एवं पंडरिया में 15 प्रकरण में 189 क्विंटल धान जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।