अयोध्या मंदिर में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बजरंगियों में दिखा उत्साह

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने संगठन विस्तार को लेकर ग्राम मड़मड़ा में की बैठक आयोजित

कवर्धा (अतुल्य भारत)- सोमवार 15 जनवरी को विकासखण्ड कवर्धा स्थित ग्राम पंचायत मड़मड़ा में बजरंग दल के प्रमुख हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विस्तार को लेकर ग्रामवासियों से किया चर्चा । मिली सूत्रों के मुताबिक आपको बता दे की जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम मडमडा में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विस्तार को लेकर ग्राम वासियों से एवं युवा साथियों से चर्चा किया गया जिस मे समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद कार्यकारिणी अध्यक्ष कैलाश शर्मा , हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन , सहसंयोजक हर्षित चौबे , हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री सागर साहू उपस्थित रहे ।हिन्दु वीर दुर्गेश देवांगन ने जात पात की करो विदाई हिंदू हिंदू भाई भाई के नारा से सभा को सम्बोधित किया ।

साथ ही प्रखण्ड मंत्री सागर साहू ने ग्राम के समस्त युवा साथियों बुजुर्गों, महिलाओं एवं पुरुषों, छोटे-छोटे भाईयों को बताया की आगामी आने वाले 22 जनवरी उत्तर प्रदेश अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है, इस दिन सभी ग्रामवासी अपने-अपने घर पर दीप प्रज्वलित कर रंगोली बनाकर 22 जनवरी को एक बड़े दिवाली त्यौहार स्वरूप बडे ही हर्षों उल्लास धूमधाम के साथ मनाने की अपील ।

बजरंगियों ने अपने आराध्य राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिन्दू समाज को जागरूक करने एवं सहभागी बनने गांव गांव जाकर जागरूक करने की रुपरेखा बनाई।

हेमलता नामदेव – रिपोर्टर (अतुल्य भारत)
https://youtu.be/7RhSRgz272g?si=BTzsaI83agXE04qc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *