सर्व धोबी समाज ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को नर्मदाधाम जुनवानी(लिमो) में लड्डू से तौलकर सम्मान किया

कवर्धा (अतुल्य भारत) – सर्व धोबी समाज जिला कबीरधाम के चारों ब्लांक के वरिष्ट समाज सेवी स्वजातिय बंधुओं एवं पदाधिकारियों ने मिलकर समाज कि ओर से विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री छ.ग. शासन को लड्डू में तौलकर सम्मान किया गया। मान. उपमुख्यमंत्री जी ने सर्व प्रथम धोबी समाज के राष्ट्रीय संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज के तैलचित्र में पुष्प माला एवं गुलाल लगाकर पूजा अर्चना किया गया।
तपश्चात समाज के वरिष्ठ समाज प्रमुख, सामाजिक पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ, एवं महिला प्रकोष्ठ के द्वारा स्वागत किया गया। उपमुख्यमंत्री को लड्डू से तौलकर एवं शाल तथा श्रीफल देकर सम्मान किया और समाज प्रमुखों द्वारा मांग पत्र प्रेषित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सामाजिक भवन की ऊपर में द्वितीय मंजिल भवन बनाने , बोर खनन एवं संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज की जन्म दिवस 23 फरवरी को शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग किया गया सर्व धोबी समाज जिला कबीरधाम के मांग को मान. मंत्री महोदय जी ने आश्वासन दिया गया।
इस कार्यक्रम में धोबी समाज के वरिष्ट समाज सेवी भुवनेश्वर निर्मलकर , जेठूराम निर्मलकर सरपंच , नरेन्द्र निर्मलकर सरपंच, फेरहा राम निर्मलकर, शिवकुमार निर्मलकर , हिमलेश निर्मलकर जिला अध्यक्ष, तारण निर्मलकर जिला सचिव, परषोत्तम निर्मलकर युवा जिला अध्यक्ष , महेश निर्मलकर युवा जिला सचिव कवर्धा वि.ख.से मधुर निर्मलकर, छेदुलाल , बाला राम,चरण, मेहतरू , दशरथ , जगदीश , कृपाल , शिवकुमार, घसियाराम,कुमार , त्रिभुवन, दूजेराम कुंभलाल, छबिलाल, राजेंद्र, राजेश,भगवानी ,एवं वि .ख. पंडरिया से , मनीराम, नरेंद्र, , राजेश्वर,द्वारिका वि.ख.बोड़ला से , फूलसिंह,अशोक , वि.ख.लोहारा से , इंद्रकुमार, अजय, संतोष, नरेश लिमो जुनवानी के सामाजिक बंधु एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – हेमलता नामदेव (अतुल्य भारत)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *