कवर्धा (अतुल्य भारत)- बुधवार, 17 जनवरी को कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम लेंजाखार खुर्द में भाजपा बोड़ला मण्डल प्रभारी एवं जिला उपाध्याक्ष नितेश अग्रवाल के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता विदेशी राम धुर्वे ने की।
भाजपा का विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं मोदी की गारंटी को देश के कोने – कोने तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य – नितेश अग्रवाल
श्री अग्रवाल ने कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है. यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है, कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए, कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है. इसलिए मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है।हम देश की एक बहुत बड़ी आबादी को रोजमर्रा की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए होने वाले संघर्षों से बाहर निकालना चाहते हैं. इसलिए हम गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के भविष्य पर फोकस कर रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने बताया कि भाजपा सरकार वह सरकार है जिसने गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों और समाज के विभिन्न वर्गों की मदद की है। स्वतंत्रता के बाद लंबे समय तक विकास का लाभ कुछ बड़े शहरों तक ही सीमित था। लेकिन उनकी सरकार छोटे शहरों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इससे विकसित भारत की नींव मजबूत होगी। जहां बाकी सभी से लोगों की उम्मीदें खत्म हो जाती हैं वहां से मोदी सरकार की गारंटी शुरू होती है। भारत को एक विकसित देश बनाने के उनके संकल्प के केंद्र में छोटे शहरों का विकास है। श्री अग्रवाल ने सभी लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
उक्त अवसर पर मंडल मंत्री बोड़ला कुलदीप चंद्रवंशी , लाला साहू ,कैलाश साहू ,अजय वर्मा ,गोविंदा साहू , पूना वर्मा, चंपाबाई धुर्वे सरपंच, यशवंतसाहू , रामाभारोषा , सोभानाथ , रघुनाथ , जीतेश , बलिराम जयराम वर्मा, दुर्गेशवर्मा , तीरथ , रामखिलावन , रामजी ,रुपेश, प्रियभाजन एवं ग्राम पंचायत के वरिष्ठ एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।