युवा कांग्रेस कवर्धा द्वारा बापू जी पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई
कवर्धा (अतुल्य भारत):- भारतीय युवा कांग्रेस कवर्धा विधानसभा द्वारा बापू जी के पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर याद करते हुए श्रृद्धा सुमन,नमन वंदन प्रणाम किया गया। साथ ही इस पावन दिवस पर तीन युवा मुकेश वर्मा,अमर सिंह यादव,निलेश वर्मा ने रक्तदान किया।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि बापू मानव इतिहास के सर्वश्रेष्ठ महापुरुषों में से एक हैं,गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है।लोग उन्हें प्यार से बापू गांधी भी कहते थे।बापू ने सत्य और अहिंसा के पथ पर चलकर देशहित में कई कार्य किए और ‘अहिंसा परमो धर्म:’ का संदेश दिया।देश को आजाद कराने में बापू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।बापू ने देश को आजाद कराने में न सिर्फ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि इसमें सफल भी रहें और गांधी की मृत्यु से ठीक एक साल पहले 1947 को देश आजाद हुआ।बापू का जीवन,संघर्ष,कार्य और योगदान हमेशा युगों युगों तक याद किए जायेगे,बापू को 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने तीन गोलियां मारकर बापू की हत्या कर दी थी।बापू ने दुनिया को ‘अहिंसा परमो धर्म:’ का उपदेश दिया।ये उपदेश उन्हें धार्मिक ग्रंथों के माध्यम से प्राप्त हुए थे।स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ने के साथ ही गांधी जी के जीवन पर हिन्दुत्व का भी खास प्रभाव पड़ा था,गीता के उपदेश बापू को कंठस्थ याद थे।
युवा कांग्रेस अश्वनी वर्मा ने कहा कि हिन्दुत्व के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा थी और बापू के मन में राम बसे थे।कहा जाता है कि जब बापू गांधी को गोली लगी थी तो वे ‘हे राम’ कहते हुए गिर गए थे,इसलिए उनकी समाधि पर ‘हे राम’ लिखा है।जो हिन्दुत्व के प्रति बापू की अनन्य निष्ठा को दर्शाता है।राम नाम की महिमा को लेकर बापू ने लिखा था कि आज रामनाम मेरे लिए अमोघ शक्ति है,कहा जात है कि पोरबंदर में रहते हुए बापू रोजाना रामरक्षास्त्रोत का पाठ करते थे,वे कहते थे कि जिस चीज का मेरे मन में गहरा प्रभाव पड़ा,वह रामायण का पाठ है।रामजी के प्रति गांधी जी की आस्था का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उनके पसंदीदा भजनों में “रघुपति राघव राजा राम”भी एक था,जिसे वो हमेशा सुना करते थे और मन से गुनगुना कर गया भी करते थे। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री गणेश योगी,श्री मणिकांत त्रिपाठी,श्री पवन तिवारी,राम गोपाल वर्मा,लोकेश वर्मा,देवेंद्र वर्मा,शिवकुमार साहू,मुकेश,निलेश,अमर यादव उपस्थित रहे।