अवैध रूप से संचालित कबाड़ दुकानों पर कार्यवाही के लिए भाजयूमो ने कवर्धा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सोपा ज्ञापन

कवर्धा: अतुल्य भारत (डेली न्यूज़ एजेंसी)- भा०ज०यु०मो० कवर्धा के नेतृत्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कवर्धा नगर में संचालित अवैध रूप से कबाड़ की दुकान पर कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि शहर में जितनें भी चोरी होती है, उसके सामानों को अवैध रूप से संचालित कबाड़ की दुकानों में खपाया जाता है, दुकान के संचालक भी अवैध रूप से कवर्धा शहर में बस कर कबाड़ दुकानों का संचालन कर रहा है व कबाड़ की समानों को बीच सड़क में रखते है, जिससे आम लोगों की आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

नगर पालिका अधिकारी ने बताया है कि नगर में केवल 01 ही कबाड़ दुकान के पास गुमास्ता है, बाकि सभी कबाड़ी दुकानों के पास न तो गुमास्ता है और न ही जी०एस०टी०, ये सभी कबाड़ी दुकान अवैध तरीके से संचालित है। उक्त विषय पर भा०ज०यु०मो० कवर्धा में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौप कार्यवाही करने की मांग की। जिसमें प्रमुख रूप से अनील साहू, मुकेश सेन, अजय ठाकुर, तुषार साहू, योगेश महाजन, सौरभ शर्मा, दीपक ठाकुर, सोनू ठाकुर, उमंग पाण्डेय, योगेश ठाकरे, नीलकमल, राकेश साहू, अंचल गुप्ता, देव चंद्रवंशी, टिकाराम चंद्रवंशी, संजीव कुर्रे उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – हेमलता नामदेव (अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *