रिपोर्ट दर्ज होने के महज चंद घंटे के भीतर आरोपी पुलिस हिरासत में
कवर्धा (अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी) :- कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में दिनांक-13.03.2024 को प्रार्थी निलेश पिता दिनेश चंद्रवंशी उम्र 23 वर्ष साकीन लालपुर कला थाना पिपरिया जिला कबीरधाम के द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। कि मैं कक्षा 12वी तक पढाई किया हूँ, और वर्तमान में पुलिस भर्ती के लिए कलपात्री मैदान कवर्धा मे भाग दौड का अभ्यास करता हूँ, अभ्यास के दौरान मुझे पता चला कि संजय जांगडे प्रेक्टिस करने वाले लडको को राष्ट्रीय स्तर का खेल कुद प्रमाण पत्र बनाकर देता है। जिससे भर्ती में लगाने से उसका अतिरिक्त लाभ होने का पता चला।
संजय जांगडे बहुत से प्रेक्टिस करने वाले लडको को खेलकूद का प्रमाण पत्र राष्ट्रीय स्तर का बनाकर देता है। पता चला तो मै भी संजय जांगडे से चर्चा कर प्रमाण पत्र देने की बात बोला, तब संजय जांगडे ने मेरे से 12,000/ रूपये नगद लेकर फुटबाल खेल का राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र बनाकर दिया है। जो फर्जी है, ऐसा मुझे पता चला है। ऐसे फर्जी प्रमाण पत्र से कई लड़कों का भविष्य खराब होने की सम्भावना का मुझे पता चला है। जिसके कारण मैं फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वालो के खिलाफ सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही चाहता हूँ। की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-206/2024 धारा 420, 467, 468, 471 भा.द.वी. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप. निरीक्षक शांता लकड़ा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु थाने में विशेष टीम का गठन कर तत्काल रवाना किया गया।
जहां जल्द ही पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ और महज चंद घंटो के भीतर आरोपी
संजय जांगडे पिता राधेश्याम जांगडे उम्र 34 साल साकिन सोनपुरी रानी वर्तमान पता कैलाश नगर कवर्धा को गिरफ्तार किया गया। विवेचना दौरान प्रार्थी एवं अन्य गवाहों से पूछताछ करने पर 20 से 25 अलग-अलग लोगों से 12000-12000 रुपये प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लेकर ठगी करना पाया गया है। जिस पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के विरुद्ध विधिवत उचित वैधानिक कार्रवाई किया जा रहा है।