कवर्धा : अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेन्सी – त्रिभुवन राम साहू (व्याख्याता गणित , शा. हाईस्कूल- बामी ) ग्राम रक्से, जिला – कबीरधाम निवासी द्वारा वर्षों से प्रज्ञा ज्ञानोदय केन्द्र संचालित है। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क आनलाईन तैयारी कराई जाती है। अभी प्रयास विद्यालय की सम्पूर्ण तैयारी और शिक्षक भर्ती व अन्य भर्ती परीक्षा हेतु गणित और कम्प्यूटर की आॅनलाईन क्लास नियमित चल रही है। इस वर्ष 2024 में जिन 9 बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है वे हैं –
प्रतीक साहू जिला- कबीरधाम , पुष्पेंद्र छेदावी जिला – कबीरधाम, विहान शाह मेरावी जिला -कबीरधाम, वासु सोनी जिला – बिलासपुर, ओम भारतद्वाज जिला- बिलासपुर,आयुष पटेल जिला- बिलासपुर, शिवम सिन्हा जिला बालोद, लीना साहू जिला बेमेतरा, विभा कोर्राम जिला – राजनांदगांव। उक्त बच्चों के चयनित होने पर समस्त पालकों, अध्यापकों और अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा श्री त्रिभुवन राम साहू जी को ढेरों बधाइयां दी जा रही है। चयनित बच्चों और उनके पालकों ने उनके प्रति खूब आभार व्यक्त किया है।