कवर्धा : अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी ||
भाजपा नेता जिला संयोजक योगेश ठाकरे का कहना है की
हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है।
हमें गर्व है कि हम हिंदू हैं!
राहुल गांधी का ऐसा बयान दुर्भाग्यपूर्ण है,
मैं इसकी घोर निन्दा करता हूं।
हिंदू हिंसा करते हैं, हिंदू झूट बोलते हैं,हिंदू नफरत फैलाते हैं। यह बोलकर राहुल गांधी ने करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है।
राहुल गांधी को इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए ।