उपसरपंच ने लगाया बगैर चुनाव के पंच को स्थापन्न सरपंच बनाए जाने का आरोप

कवर्धा: अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसीl जनपद पंचायत स. लोहारा की ग्राम पंचायत कोयलारी की महिला उप सरपंच शांता बाई साहू ने पंचायत के स्थानापन्न चुनाव में चुनाव अधिकारियों द्वारा मनमानी किए जाने और नियम विरूद्ध बगैर चुनाव के ही एक महिला पंच को ग्राम सरपंच बनाए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है। इस संबंध में ग्राम पंचायत कोयलारी की महिला उप सरपंच  शांताबाई साहू पति रामसाय साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत कोयलारी की सरपंच  उत्तरा बाई साहू के धारा 40 में बर्खास्त होने के बाद गत 2 दिसम्बर को स्थानापन्न सरपंच का चयन करने के लिए रतनसिंह साहू सचिव ग्राम पंचायत कोयलारी द्वारा सूचना जारी की गई। सूचना के अनुसार स्थानापन्न सरपंच के लिए दो अभ्यर्थियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी जिसमें ग्राम पंचायत की उप सरपंच  शांता बाई साहू तथा  जान्त्री बाई साहू पंच शामिल हैं। उन्होने बताया कि स्थानापन्न सरपंच के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी आरआर निरूटी (आ.क.रो.अधि.) स./ लोहारा एवं रतन सचिव को नियुक्त किया था। लेकिन उप सरपंच  साहू का आरोप है कि चुनाव अधिकारियों ने मनमानी करते हुए तथा बगैर चुनाव के ही नियम विरूद्ध कुछ प्रभावशील एवं  जान्त्री बाई पंच के पति दानी राम साहू के कहने पर  जान्त्री बाई साहू को स्थानापन्न सरपंच नियुक्त कर दिया। जो नियम विरूद्ध है। उन्होने चुनाव अधिकारियों की इस मनमानी का विरोध करते हुए अब मामले की शिकायत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लिखित में करते हुए मामले की जांच एवं कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *