कवर्धा : अतुल्य भारत डेली न्यूज एजेंसी – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कवर्धा के कार्यकर्ताओं द्वारा P.G. महाविद्यालय कवर्धा में संचालित स्नातकोत्तर की कक्षाओं में समस्त प्रमुख विषयों की कक्षाओं सहित माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी व साइकोलॉजी विषय को भी स्वीकृति प्रदान कर सम्मिलित करने की मांग को लेकर माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम कॉलेज प्राचार्य जी को सौंपा गया ज्ञापन।
अभाविप के प्रदेश सह मंत्री तुषार चंद्रवंशी ने बताया कि कवर्धा स्थित P.G. महाविद्यालय जिले के उत्कृष्ट महाविद्यालयों में से है जिसमें प्रमुख रूप से लगभग सभी विषयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित हैं किंतु स्नातकोत्तर की कक्षाओं में माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी व साइकोलॉजी विषय को अभी तक सम्मिलित नहीं किया गया है जिसके कारण जो विद्यार्थी इन विषयों से अपना स्नातक पूर्ण कर लिए हैं उन्हें इन विषयों के साथ अपनी आगे की पढ़ाई हेतु कई प्रकार से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
नगर मंत्री गोपाल सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र/छात्राएं अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई उक्त विषयानुसार ही जारी रखना चाहते हैं और इस विषय के अभाव से वे भी चिंतित हैं अतः इस विषय को लेकर प्राचार्य महोदय एवं विषय शिक्षकों को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया। साथ ही आगामी नवीन शिक्षण सत्र से ही इन विषयों को स्नातकोत्तर स्तर पर संचालित करने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपते वक्त प्रमुख रूप से प्रदेश सह मंत्री तुषार चंद्रवंशी नगर मंत्री गोपाल सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव, नगर उपाध्यक्ष गजाधर वर्मा, नगर सह मंत्री उदय तिवारी, गुरु नारायण वर्मा, दीपेश कुंभकार, शिवा साहू, मनीष यादव, शुभम, अजय, कालेश्वर सहित बड़ी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता एवं महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।