बोडला : (अतुल्य भारत डेली न्यूज एजेंसी) – लोकसभा चुनाव में लोकसभा प्रत्याशी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने के लिए विधानसभा प्रभारी सावित्री राम चरण साहू ने महिलाशक्ति का बैठक ग्राम खडौदा खुर्द में आयोजित किया गया । जिसमें कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने भूपेश बघेल को विजय बनाने के लिए सावित्री साहू जी के नेतृत्व में महिलाओं ने कमर कस ली है ।
मोदी सरकार के जनविरोधी योजनाओं को धरातल में जन अपेक्षाओं की विरुद्ध कार्य करने एवं किसान विरोधी सरकार महिला विरोधी सरकार युवा विरोधी सरकार के खिलाफ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए महिलाओं ने संकल्प लिया। महिलाओ की बैठक में पार्षद संतोषी साहू, सुनीता पांडे ग्राम खडौदा खुर्द से सिलोचनी निर्मलकर सरोजनी साहू गुलाबा साहू कौशिल्या साहू उमरिया यादव थान बाई, त्रिवेणी साहू, केजबाई साहू, सीमा मानिकपुरी, द्रोपदी साहू, तितरी यादव, राजकुमारी निर्मलकर, अंजनी निर्मलकर, चमेली साहू, मोंगरा साहू, कुमारी साहू, रवीना निर्मलकर, बालकुमारी नीमलकर मधु साहू, चैति साहू, पांच कुमारी साहू, तसमीण यादव मूर्ति बाई साहू, नेमा साहू, मना निर्मलकर एवं भारी संख्या में महिलाये उपस्थित थे एवं बैठक को कांग्रेस कार्यकर्ता जलेश साहू ने सम्पन्न कराया।