सत्ता के नशे में चूर बोड़ला कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने की पत्रकार से बदसलूकी

कवर्धा। जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन कवर्धा में आयोजित भरोसे का यात्रा सम्मेलन में पधारे छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री एवं कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के कार्यक्रम में कवरेज करने गए पत्रकार के साथ बोड़ला ब्लॉक कांग्रेस के मीडिया प्रभारी गोरेलाल चंद्रवंशी द्वारा धक्का मुक्की कर दुर्व्यवहार किया गया। गोरेलाल चन्द्रवंशी के इस दुर्व्यवहार से नाराज पत्रकार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरीलाल साहू से भी शिकायत किया लेकिन जिला अध्यक्ष द्वारा पत्रकार के शिकायत को नजरअंदाज करते हुए मामले के संबंध में यह शिकायत सीधा मंत्री मोहम्मद अकबर से करने कहा। मीडिया प्रभारी के इस दुर्व्यवहार और जिला अध्यक्ष के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये से नाराज पत्रकार ने कार्यक्रम छोड़ वापस लौट गया। पत्रकार के साथ हुए इस दुर्व्यवहार से पत्रकार में खासी नाराजगी देखा जा रहा है। क्या जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वारा अपने ही पार्टी को नहीं संभाल पा रहे हैं या फिर पत्रकार से दुर्व्यवहार करने की छूट दे दिया गया है। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पत्रकार के साथ ही दुर्व्यवहार किया गया। लगता है कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सत्ता के धौंस में इतना मदहोश हो चुके हैं की किस से क्या बात करना है उनको पता नहीं है।

देखा जाए तो मीडिया प्रभारी गोरेलाल चन्द्रवंशी मंत्री को घेरे रहते हैं जिससे मीडिया कवरेज के लिए पहुँचे अन्य पत्रकारों को मंत्री के समाचार संकलन में काफी परेशानी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *