कवर्धा। छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। जैसे ही मतदान के तारीकों की घोषणा हुई, सभी राजनीतिक दलों में खलबली मच गई। चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। एक तरफ सत्तारूढ़ कांग्रेस राज्य में फिर से अपनी सरकार बनाने पर जोर दे रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी सत्ता में आने के लिए बेताब है। ऐसे में दोनों पार्टियों ने उम्मीदवारों के चयन में काफी मेहनत की है।
इस बीच बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 से भावना बोहरा को अपना उम्मीदवार बनाया है। भावना बोहरा कई वर्षों से समाज सेवा और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। उनके द्वारा नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा, नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा सहित सामाजिक गतिविधियों में उनकी निरंतर सहभागिता रहती है। उनके द्वारा NGO भावना सेवा संस्थान के द्वारा समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं और सरकार तक उनकी मांगों को लेकर संघर्षरत रहे हैं। ग्रामीण विकास को नई दिशा देने शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, कृषि के लिए सुतियापाट बांध से नहर निर्माण की ग्रामीणों की मांग को लेकर कई बार उन्होंने किसानों के साथ सड़क पर उतर कर संघर्ष किया है।