छत्तीसगढ़ का बजट अमृत काल का सर्वहारा बजट है – नितेश अग्रवाल

कवर्धा : अतुल्य भारत (डेली न्यूज़ एजेंसी)- छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तमंत्री ओपी चौधरी के द्वारा एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में के नेतृत्व सरकार ने बजट पेश किया है, जिसपर कवर्धा जिले अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं भोरमदेव मंडल प्रभारी ने नितेश अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ का बजट अमृत काल का सर्वहारा बजट है छत्तीसगढ़ में लाया गया बजट सर्व वर्ग के लिए छत्तीसगढ़ की उन्नति और प्रगति के लिए छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा बिना कोई कर लगाए बिना कोई बोझ के विकास की इमारत खड़ी करने का संकल्प लिया गया है मोदी गारंटी को लेकर जो वादे किए गए थे सभी विषयों का प्रावधान किया गया है चाहे किसानों के ₹3100 में धान खरीदी का मामला हो उसके अंतर की राशि 917 रुपया प्रति क्विंटल जो देने की बात हो इसका प्रावधान किया गया है महतारी वंदन योजना के लिए प्रावधान किया गया है दीनदयाल कृषक कल्याण योजना के तहत किसान है उनको ₹10000 सालाना देने का प्रावधान किया गया है तेंदू पत्ता मानक बोरा 5500 रुपए देने का प्रावधान किया गया है रानी दुर्गावती  योजना जो बालिका जन्म लेते ही डेढ़ लाख रुपए का आश्वासन  पत्र देना है उसके लिए प्रावधान किया गया है।

बहुत सारी भर्तियां किए जाएंगे जहां तक कवर्धा का विषय है  की जो पूर्ववर्ती सरकार ने यहां की रेल लाइन को रोक के जो रखा था जो प्रस्तावित थी, डोंगरगढ़ से कटघोरा तक जो रेल लाइन  थी उसके लिए 300 करोड रुपए का सरकार ने बजट में प्रावधान किया है कि वास्तव में कवर्धा के लिए बहुत ही बहुत आने वाले समय में सुखद और एक विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा चाहे कवर्धा जिला में सिंचाई की बात हो क्या सिंचाई के लिए व्यापक योजनाएं लेकर सिंचाई के क्षेत्र में काम होगा पिपरिया में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र की बात हो चाहे कवर्धा जिले के बोलना और पंडरिया ब्लॉक  में जनमन प्रधानमंत्री सड़क के माध्यम से लगभग 100 करोड रुपए की सड़कों की स्वीकृति की बात हो ऐसे बहुत सारे काम बजट में प्रावधान किया गया हैं हम कह सकते हैं यह बजट सबके लिए है सबका विकास सबका साथ के मूल मंत्र मूल मंत्र को चरितार्थ करता है

रिपोर्टर – हेमलता नामदेव (अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *