कवर्धा : अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी l कवर्धा। जिला साहू समाज के सदस्य चोवाराम साहू की समाज के प्रति सक्रियता को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने उन्हें बड़ी और अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें प्रदेश युवा प्रकोष्ठ का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनकुमारी साह तथा पवन साहू प्रदेश संयोजक युवा प्रकोष्ठ की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति करते हुए कबीरधाम जिले के ग्राम रक्से निवासी चोवाराम साहू को युवा प्रकोष्ठ का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि चोवाराम साहू राजनीति के साथ ही अपने समाज में काफी सक्रिय है। वे अपने समाज के लोगों की आवाज को हमेशा से पुरजोर ढंग से उठाते रहे हैं। उनकी समाज में लगातार की सक्रियता को देखते हुए ही प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। जिसे लेकर उनके समर्थकों में खुशी देखी जा रही है। वहीं अपनी इस नियुक्ति पर श्री साहू ने कहा कि प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वे उसे समाज व संघ के हित में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे। उन्होंने प्रदेश साहू संघ के प्रति आभार व्यक्त किया है।