कांग्रेस की जांच समिति पहुँचे सोनवाही डायरिया से मृतक परिवार से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ : अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी | प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच समिति द्वारा आज कवर्धा जिला के विकासखण्ड बोड़ला सुदूर वनांचल के बैगा आदिवासी बाहुल्य ग्राम सोनवाहीँ  का दौरा किया गया डायरिया से मृतक परिवारों से मुलाकात कर हाल चाल जाना  एवं परिजनों से उक्त घटना में जानकारी लिया गया उनके द्वारा बताय की विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्र होने के कारण कोई भी सुविधा नही है यहाँ बरसात पूर्व  प्रशासन द्वारा  पेयजल साफ सफाई की  जाने वाली समुचित व्यवस्था नहीं है मछरधानी डी डी टी का छिड़काव, शुद्ध पेयजल, साफ सफाई, तथा स्वस्थ से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम संचालित नही किया गया प्रशासन की इस  अनदेखी के चलते 5 बैगा अनुसूचित जनजाति की मृत्यु हो गई।


डायरिया पीड़ित झिंगरा बैगा ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र झलमला में  2 दिन इलाज किया फिर उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया 8 दिन ईलाज के बाद शाम को डिस्चार्ज कर दिया गया घर जाने के लिए  पीड़ित को किसी प्रकार कोई परिवहन सुविधा नही दी गई  उन्हें उसी हालत में छोड़ दिया गया जबकि शाम 4 बजे के बाद कोई भी बस या गाड़ी नही चलता। मरीज इधर उधर भटकता रहा और पैदल ही घर जाने को  मजबूर होना पड़ा। घटना होने के बाद भी स्वस्थ शिविर में कोई व्यवस्था नही है 35 किमी जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाखो रुपए की पानी टंकी बनवाया गया है लेकिन अभी तक शुद्ध पेयजल की सफ्लाई नही किया जिसके चलते डायरिया पीड़ित परिवार को कुंआ, झिरिया के पानी पीना पड़ रहा। सोनवाही के ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें मच्छरदानी नहीं मिली, उल्टी-दस्त से जब तक मृत्यु नहीं हो गई तब तक स्वास्थ्य अमला सोता रहा।



कितना दुःखद है कि जिन बैगा आदिवासियों को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है, केंद्र से लेकर राज्य सरकार इनके लिए विशेष योजनाएं बनाता है, वे बैगा आदिवासी एक आदिवासी मुख्यमंत्री के शासन में उपेक्षित हैं।
यक्त जांच समिति के संयोजक दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगॉव, इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर, जनकराम ध्रुव विधायक बिन्द्रानवागढ़, ममता चंद्राकर पूर्व विधायक पंडरिया जिला अध्यक्ष होरीराम साहू ,नीलकंठ चंद्रवंशी, महेश चंद्रवंशी, भुनेश्वर बघेल पूर्व विधायक,सीमा अगम अनंत अध्यक्ष महिला कांग्रेस सुमर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष रेंगाखार हंसराम ध्रुर्वे जिला पंचायत सदस्य, प्रभाती मरकाम जनपद अध्यक्ष बोड़ला, अगम दास .पुसू सिंह, विष्णु सिंह नेताम,प्रकाश अग्रवाल, गोपाल चंद्रवंशी, अजहर खान, जलेश्वर यादव, अश्वनी वर्मा, मेहुल सत्यवंशी, राजेन्द्र मार्कण्डेय, पालेश्वर चंद्राकर, रूपेन वर्मा,उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र एवं सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – इंदु यादव, अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *