उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान की हस्ताक्षर कर सराहना की

कवर्धा : अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेन्सी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने भोरमदेव पदयात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा पदयात्रियों के स्वागत और स्वलपाहार, जलपान के लिए लगाएं गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

उन्होंने समनापुर के समीप महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाएं गए स्टॉल का निरीक्षण किया और बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओं अभियान के संदेश को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर भी किया। पदयात्रा के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने पदयात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियों, श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया।

इसके अलावा कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, वन मंडलाधिकारी शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओं संदीप कुमार अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधयों ने भी हस्तक्षर किया और अभियान की प्रचार प्रसार की सराहना भी की।

गणेश्वर कौशिक – सहसंपादक (अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेन्सी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *