बोड़ला : अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी। नगर पंचायत बोड़ला के माँ शारदा नगर में नगर के साहू समाज के द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती का धूमधाम से आयोजन किया गया ।
साहू समाज के भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा जिसमें प्रमुख रूप से नारी शक्तियों का बड़ा योगदान रहा । नगर में भक्त माता कर्मा का भव्य शोभायात्रा निकाली गयी । जिसमे सभी लोग भक्त माता कर्मा के भक्ति में सराबोर होकर नाचते झूमते रहे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक साहू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा नई दिल्ली भारत एवं साथ में कार्यक्रम की अध्यक्षता सावित्री राम चरण साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला, प्रदेश सचिव साहू समाज छत्तीसगढ़ की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
भक्ति माता कर्मा जयंती के अवसर पर समा के होनहार छात्रों 10वीं एवं 12वीं में जिनका अच्छा परिणाम रहा उनको अशोक साहू एवं सावित्री साहू के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । साथ ही चिकित्सा जगत में सराहनीय योगदान देने वाले चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ को भी समाज के द्वारा सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर अशोक साहू ने भक्ति माता कर्मा पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । साहू समाज के समस्त जनों को उद्बोधन स्वरूप समाज को एकता के सूत्र में बॉधने एवं हमेशा साहू समाज को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने विचार रखें जिसमें उन्होंने चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे सामाजिक सेवा हो चाहे महिलाओं को अग्रणी पंक्ति में लाने की बात हो साहू समाज को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने प्रोत्साहित किया साथ ही साथ उन्होंने हर एक समय में समाज के साथ समाज के विचार के साथ अपने सेवा भाव अपने कर्तव्य पद पर अडिग रहने की बात कही । वही श्रीमती सावित्री साहू जी ने महिलाओं के सेवा समर्पण एवं महिला सशक्तिकरण पर साहू समाज के महिलाओं को आह्वान किया कि समाज की हर एक महिला को समाज के हर एक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एवं नित्य नए कार्य जो समाज के हित में समाज के लोगों के विचारों को उनके संस्कारों से साहू समाज के एक नई पहचान दिलाने के लिए आगे एक साथ पूरी क्षमता के साथ कार्य करने के लिए अपने विचार रखें एवं समाज के लिए हर संभव कार्य करने का विश्वास भी दिलाया । कार्यक्रम में छोटे बच्चों को झांकी भी बनाई गयी थी । मंच संचालन मिट्ठू साहू ने किया।
कार्यक्रम में जिला साहू समाज के सभी अति विशिष्ट अतिथिगण धरम साहू जिला उपाध्यक्ष , धरम साहू अध्यक्ष तहसील साहू सॉन्ग नीलकंठ साहू, लालचंद साहू लालाराम साहू मोहन साहू तेजू साहू नरेश साहू मुन्ना साहू मनीसाहू होली साहू हेमू साहू नारायण साहू राजू साहू भारत साहू राजेश साहू तरुण साहू सुग्रीव साहू झाड़ू राम साहू संतोषी साहू पार्षद वेद लाल साहू देवमाती साहू सरिता साहू जलेश साहू पुन्नी टिहरी साहू टेकराम साहू अर्जुन पार्षद ओमप्रकाश पार्षद समाज के सभी सामाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।