कवर्धा : अतुल्य भारत डेली न्यूज एजेंसी – स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल कवर्धा में विगत आठ वर्षो से संचालित व्यावसायिक शिक्षा कि व्यावसायिक पाठयक्रम के अंतर्गत बैकिंग विषय को चयन करने वाले कक्षा 11वीं कि 29 एवं कक्षा 12 वीं के 23 छात्राओ को 10 दिवसीय इंटर्नशिप प्रोग्राम संपन कराया गया। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के बैंकिग विषय के प्रशिक्षक शिवकुमार सिन्हा ने बताया कि छात्राओं को यूनियन बैंक आफ इंडिया एवं एसबीआई लाईफ वित्तीय संस्थानों से इंटर्नशिप करवाया गया ।
इंटर्नशिप में वित्तीय कार्य प्रणाली को समझा साथ ही वित्तीय कार्य प्रणली जिससे उनमें वित्तीय प्रबंधन कि कौशल की समझा बढ़ा, इंटर्नशिप प्रोग्राम मे सम्मिलित छात्राओं को संस्था कि प्राचार्य आरपी सिंग एवं एसबीआई लाईफ से लुतन कुमार सिन्हा एवं चंद कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्जव भविष्य की शुभकामनाए दी।