कवर्धा (अतुल्य भारत):– कबीरधाम जिले की कांग्रेस के आव्हान पर बाबू मोती लाल वोरा का जयंती और पुण्यतिथि को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज व पूर्व कैबिनेट मंत्री मो. अकबर भाई के आदेशानुसार मनाया गया।
अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व.श्री मोतीलाल वोरा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किया जनहित कार्यों को याद करते हुए नमन वदन कर जयंती एवं पुण्यतिथि को सिग्नल चौक के पास स्थित कांग्रेस भवन कवर्धा में मनाया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से ईश्वर शरण वैष्णव, पीतांबर वर्मा, मोहित माहेश्वरी, राजकुमार तिवारी रामचरण पटेल, उत्तरा दिवाकर, गंगोत्री योगी,प्रीति ठाकुर, सत्येंद्र वर्मा, शरद बांगली,नीलकंठ साहू, चोवा साहू, आनंद ठाकुर,शिवप्रसाद वर्मा,सनत जयसवाल, भागवत पटेल, पंचू कोसरीया, अमित वर्मा, तमन्ना मेहरा, रीना वासनिक, नरेंद्र चंद्रवंशी, आनंद साहू, परमेश्वर मानिकपुरी, लालचंद साहू, पूरन नाथ योगी,चंद्राभान कोसले, मनीकांत त्रिपाठी, गोपाल चंद्रवंशी, वाल्मीकि वर्मा, शितेश चंद्रवंशी, शिव गायकवाड, आशीष ठाकुर, मो. एशान, चंद्रभान टंडन, प्रदीप यादव, श्यामलाल धुलिया,टीकम शर्मा,गोरेलाल चंद्रवंशी सहित कांग्रेस पार्टी के सदस्य गण उपस्थित थे