कवर्धा (अतुल्य भारत):- आज राजानवागांव शक्ति केंद्र में मंडल प्रभारी सम्माननीय नितेश अग्रवाल (जिला उपाध्यक्ष भाजपा) के द्वारा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाएं ,महतारी वंदना योजना का शिविर लगाकर योजना का लाभ लेने के लिए आवाहन कर फार्म भरवाया गया जिसमें मोदीजी की गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना, उज्ज्वला योजना ,का अधिक से अधिक लाभ लिया जा सके किसी की बहकावे अफवाह न आएं,
जिसमे मंडल से ,गौरी शंकर बंजारे, सेवादास पटेल,महेश पाली,ज्ञानीक पटेल, जलेश पटेल, श्रीमती द्रोपति मानिकपुरी,गणेशिया पटेल,ममता साहू, जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता महिलाओ एवं ग्रामवासी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।