कवर्धा (अतुल्य भारत)- जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय शासकीय पीजी कॉलेज कवर्धा के बीएससी प्रथम वर्ष में नियमित छात्रों के लिए कुल 835 सीट है और उन सभी 835 शीटों में छात्रों ने प्रवेश लिया है लेकिन अभी तक नामांकन सिर्फ 717 छात्रों का हो पाया है अभी भी 118 छात्र नामांकन से वंचित है विश्वविद्यालय महाविद्यालय के ऊपर आरोप लगाती है महाविद्यालय विश्वविद्यालय के ऊपर आरोप लगाती है लेकिन छात्रों के लिए नामांकन पोर्टल अभी तक नहीं खुल पाया है कुल मिलाकर कॉलेज प्रबंधन अपनी गलतियों पर पर्दा डाल रही है एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शितेश चंद्रवंशी ने बताया कि एनएसयूआई के द्वारा ज्ञापन देकर नामांकन फार्म का पोर्टल खोलने व परीक्षा फार्म के लिए अतिरिक्त समय देने के लिए मांग किया गया था लेकिन अभी तक छात्रों के नामांकन के लिए पोर्टल नहीं खुल पाया है यदि समय रहते हैं छात्रों का नामांकन नहीं हो पाया और उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा तो एनएसयूआई चुप नहीं बैठने वाली महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक आंदोलन होगा और जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही भी करनी पड़ेगी।