कबीरधाम पुलिस ने गुम हुए 110 नग मोबाइल फोन की तलाशी कर वास्तविक स्वामी को सौंपा

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने जिले के अंदर गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर वास्तविक स्वामी को वितरण किया गया। पुलिस के इस कार्य की लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। ऐसा बहुत कम होता है कि मोबाइल फोन गुम होने या चोरी होने के बाद वापस मोबाइल मालिक को मिल जाये लेकिन कबीरधाम पुलिस ने ये कार्य कर दिखाया और सैकड़ों लोगों को उनका फोन वापस लौटा कर उनके चेहरे में मुस्कान ला दी।

कबीरधाम जिले में मोबाइल स्वामी द्वारा मोबाइल खोने या चोरी की सूचना आवेदकों द्वारा दिया गया था जो लंबित था जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भूषण एक्का के मार्गदर्शन में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 110 गुम मोबाइल फोन को तलाश कर वास्तविक मोबाइल फोन के स्वामी को वितरण किया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने दिशा निर्देश देकर लंबित गुम मोबाईल आवेदनों का निराकरण कर उनके स्वामियों को सौंपने का निर्देश दिया था। निर्देश के परिपालन में सायबर प्रभारी द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। सायबर सेल प्रभारी द्वारा अपने टीम को पूर्व के लंबित गुम मोबाईल के आवेदन तथा दूरसंचार विभाग द्वारा जारी किये गये, सीआईईआर पोर्टल से प्राप्त आवेदनों में से वर्तमान में कुल 110 नग विभिन्न कंपनियों के एंड्राईड मोबाईल फोन बरामद किया गया। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 15 लाख रूपये है। बरामद हुए मोबाईल फोन को आज उनके वास्तविक स्वामी को एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव एवं डीएसपी मुख्यालय भूषण एक्का के द्वारा प्रदान किया गया। उक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी चंद्रकांत तिवारी एवं टीम का सराहनीय भूमिका रही।

WWW.CEIR.GOV.IN में दर्ज कर सकते है मोबाइल खोने की जानकारी

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने जानकारी दी कि मोबाइल फोन के गुम होने पर बिना घबराए नजदीकी थाने में कंप्लेंट दर्ज कराएं। इसकी सूचना आप WWW.CEIR.GOV.IN के PORTAL पर जाकर भी CEIR SERVICER के माध्यम से BLOCK STOLEN/LOST MOBILE पर आवश्यक जानकारी अपलोड कर मोबाइल गुम होने की कंप्लेंट आसानी से करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि साथ ही गुम मोबाइल फोन के मिलने पर पुलिस टीम के द्वारा संबंधित मोबाइल के वास्तविक स्वामी को प्रदान किया जाता है। इस दौरान एसपी श्री पल्लव ने उपस्थित लोगों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *