कवर्धा (अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेन्सी) : पुलिस महानिदेशक नया रायपुर छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार पदोन्नति हेतु जारी योग्यता सूची वर्ष 2024 के अनुसार जिला पुलिस कबीरधाम के उप. निरीक्षक श्री अरविंद साहू का निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुआ है। जिन्हें आज दिनांक-25.10.2024 को एकता चौक स्थित इंटीग्रेटेड पुलिस सेंटर कबीरधाम के सभागार में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा एक कंधे पर स्टार लगाते हुए दूसरे कंधे पर पदोन्नत अधिकारी की पत्नी श्रीमती प्रीति साहू को उपस्थित देखकर उन्हें एक कंधे पर स्टार लगाने कहा गया, साथ ही यह भी जानकारी दिया गया, कि बिना परिजनों/पत्नी के सहयोग के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने में समर्थ नहीं हो सकते, पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारी बेहतर कार्य करते हैं तो निश्चित ही उनके परिवार जनों का भी बहुत सहयोग होता है। कहते हुए स्टार लगाकर “निरीक्षक” के पद पर पदोन्नति प्रदान कर पदोन्नत अधिकारी को पदोन्नति के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप. पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पदोन्नत अधिकारी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर पदोन्नति की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया।