कवर्धा (अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी) : – विगत वर्षों से कवर्धा खेल के क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा हैं। और ये सभी खिलाड़ी कवर्धा के स्टेडियम से ही प्रैक्टिस कर पूरे देश में अपना व कवर्धा का नाम रोशन कर रहे हैं । ऐसे में स्टेडियम में पिछले कुछ दिनों से रखरखाव एवं पानी का छिड़काव नही हो रहा हैं तथा वर्तमान में गर्मी बढ़ते ही खिलाड़ियो को काफी धूल एवं सूखे मैदान का सामना करना पड़ रहा है,साथ ही वहाँ लगे हैंड पम्प भी खराब की स्तिथि थी। जिससे जिले के युवाओं को उनके खेल, सेना एवं पुलिस बल की भर्ती हेतु तैयारी करने में एवं पेयजल व्यवस्था में बड़ी समस्या हो रही है।
जिसके लिए कवर्धा जिले के बड़ी संख्या में युवाओं सहित विवेकानंद अकादमी के लगभग 800 तैयारी कर रहे छात्र/खिलाड़ी नगर पालिका जा पहुंचे, वहाँ उपस्थित नेता प्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय ने तुरंत ही समस्या को गंभीरता से सुना और त्वरित ही जल एवं सफाई विभाग के कर्मचारियों को साफ सफाई, प्रतिदिन पानी का छिड़काव एवं हैंड पम्प की मरम्मत आदि हेतु आदेशित करते हुए समस्या का समाधान किया । जिससे उपस्थित सभी 800 छात्र/खिलाड़ी प्रसन्नता से उमंग पाण्डेय जी को धन्यवाद देते ग्राउंड की वापस लौटे । बता दे इससे पहले भी स्टेडियम की कई समस्या को लेकर उमंग पांडेय जी ने स्वयं उपस्थित होकर ग्राउंड की साफ सफाई एवं ग्राउंड में खिलाड़ियों की सुरक्षा हेतु ग्राउंड में लोहे की झाली से घेराव जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भी खिलाड़ियो का सदैव सहयोग किया है ।