कवर्धा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में सभी मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करने विभिन्न आयोजन स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कराए जा रहे हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं शत प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्र में किया जा रहा है। इसी क्रम में सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाजार चारभाठा, बिरेन्द्र नगर में स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
सहसपुर लोहारा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाजार चारभाटा, बिरेन्द्र नगर में पहुंचकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीणों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील एवं आग्रह किया गया। ग्राम पंचायत बाजार चारभाठा में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत बिहान के दीदियों द्वारा “मतदाता जागरूकता रैली“ का आयोजन कर मतदाताओं को प्रेरित किया गया। इस दौरान ग्राम में रैली निकालकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया। स्वीप टीम द्वारा उपस्थित मतदाताओं से मतदान दिवस को स्वयं मतदान करने एवं मतदाता जागरूकता के संदेशों को अपने परिवार के सदस्यों व अन्य ग्रामीणजनों तक पहुंचाने एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया।