मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर पद के अनुरूप ड्यूटी लगाने की मांग की

कवर्धा (अतुल्य भारत)- नवीन सहायक अध्यापक एवं राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर अगर दास बघेल एवं प्रदेश संयोजक डॉ राकेश चंदेल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी माननीय श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले से मिलकर मांग किया, आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के राजपत्रित अधिकारियों की निर्वाचन ड्यूटी उनके पद की गरिमा, वरिष्ठता ,पद एवं वेतनमान के आधार पर लगाए जाने संबंधी चर्चा किया, विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य हेतु लगाई जाती है , जिसमें मतदान दल से लेकर नोडल अधिकारी तक की जिम्मेदारी दी जाएगी,किंतु छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी उनके पदसोपान, पद की गरिमा ,वरिष्ठता, पद एवं वेतनमान के आधार पर ना लगाते हुए ऊपर नीचे क्रम में लगाया गया था ,जो कि अनुचित था, इस संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग के पत्र क्रमांक 4 6 4 दिनांक 7 जून 2023 तथा रिटर्निंग ऑफीसरों के लिए हैंडबुक 2023 में भी स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया है , लेकिन राजपत्रित अधिकारियों तथा सहायक प्राध्यापक ,क्रीड़ा अधिकारी, ग्रंथपाल , प्राचार्य हायर सेकेण्डरी की निर्वाचन ड्यूटी उनके पद की गरिमा के आधार पर नहीं लगाया गया था, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतदान दल में गैर राजपत्रित अधिकारी जैसे प्राथमिक व मिडिल स्कूल के शिक्षकों को पीठासीन अधिकारी बना दिया गया था, जबकि राजपत्रित अधिकारियों, सहायक प्राध्यापक एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य को भी मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो, एवं तीन में ड्यूटी लगाया गया था जो की अनुचित था, इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी से भी विधानसभा आम चुनाव के पूर्व ही पत्र प्रेषित किया गया था किंतु उसके बावजूद भी उसे गंभीरता से नहीं लिया गया और मनमानी करते हुए ड्यूटी लगाई गई थी, संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर अगर दास बघेल ने घोर आपत्ति दर्ज करते हुए मैडम से निवेदन किया है की सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए निर्वाचन से पूर्व ही पत्र प्रेषित किया जाए, तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए , इस अवसर पर प्रो विजय साहू ,रश्मि कुजूर ,कुलेश्वर साहू निरंजन साहू एवं अन्य प्रोफेसर उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *