कवर्धा। यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ एशिया द्वारा आज नगर के वीर सावरकर भवन में मोर मान मोर कबीरधाम, एक सम्मान कबीरधाम के स्वप्न दृष्टाओं का, कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया था। जिसमे कबीरधाम के विरासत इतिहास और स्मृतियों के लिए महानुभावों द्वारा किए गए कार्यों को लेकर एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया था । जिसमे दिवंगत महानुभावों के परिवार जनों और उपस्थित महानुभावों साथ ही कबीरधाम जिले के मान बढ़ाने वाले लोगों को यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ एशिया ने कबीरधाम गौरव की ख्याति से अलंकृत करते हुए सम्मानित किया ।
स्वागत, सम्मान के बाद यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ एशिया के संपादक सौरभ संतोष नामदेव द्वारा कबीरधाम के इतिहास विरासत और स्मृतियों पर संकलित और लिखित लेखों पर “मोर मान मोर कबीरधाम” पत्रिका का विमोचन मंत्री और विधायक मो. अकबर और मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया।
मंत्री और विधायक मो. अकबर द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सौरभ संतोष नामदेव को पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देते हुए, पत्रिका में लिखे गए लेखों में से सरोधा बांध जलाशय के निर्माण की स्मृतियों को याद करते हुए पूर्व विधायक दिवंगत जनाब हमीदुल्लाह खान साहब और दिवंगत जनाब अकबर दीवान साहब को स्मरण करते हुए भावुक होते हुए कहा की जैसे उनके द्वारा अतुलनीय कार्य को हम आज याद कर रहे है वैसे ही आपके द्वारा दिए गए प्यार सम्मान, निर्माण कार्यों जैसे सूतिया पाठ, जगमड़वा जलाशय के लिए भविष्य में उन्हें भी याद किया जाएगा । उन्होंने अपनी उपलब्धियों का पूरा श्रेय जनता का उन पर विश्वास को दिया है ।
यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ एशिया द्वारा मंत्री और विधायक मो अकबर को कबीरधाम जिले और विशेषकर कवर्धा विधानसभा में किए गए गौरवशाली विकासकार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायक अलंकार से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के समापन में सौरभ संतोष नामदेव द्वारा उद्बोधन में पूरे कार्यक्रम का श्रेय अपने पाठकों को देते हुए कार्यक्रम समाप्त किया गया साथ ही उपस्थित मंत्री महोदय, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा और सम्मानित अतिथियों, जन प्रतिनिधियों, महानुभावों का हृदय से आभार व्यक्त किया है ।