कवर्धा। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर आज बोड़ला में 6 लाख 50 रूपए की लागत से मितानिन प्रशिक्षण सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री अकबर ने मितानिन दीदीयों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कहा कि मितानिनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आज मितानिन प्रशिक्षण सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया है। जिसके बनने के बाद मितानिनों के अनेक कार्यक्रम और बैठकें की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि बोड़ला, कवर्धा और सहसपुर लोहारा में मितानिन भवन के लिए स्वीकृति दी गई है, इसी प्रकार आने वाले समय में सभी कार्य पूरा करने का हर प्रयास किया जाएगा।
केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने मितानीन दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार और आम जन समुदाय के बीच की कड़ी का कार्य करते है। इसकी शुरुआत प्रदेश में 2002 में की गई थी और लगातार इसका विकास हुआ है। जहा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंच पाते है, वहां तक पहुंचकर सेवा कार्य करते है, यह सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए मितानिन बहनों के योगदान देखते हुए को राज्य मद से 2200 रूपए प्रतिमाह देने की घोषण की है। उन्होंने कहा कि मितानीन दीदियां समय पर जाकर लोगों की सहायता करते है और आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने कहा कि दीदियों की जितनी तारीफ और सराहना की जाए वह कम है। वे सदैव कार्य के लिए तत्पर होते है और लोगों की सहायता भी करते है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरी साहू, पीताबंर वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू, प्रभाती मरकाम, गणेश योगी, श्रीमती गंगोत्री योगी, श्रीमती तारिनी ठाकुर सहित मितानिन दीदी उपस्थित थे।