कवर्धा : अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी। मनरेगा तकनीकी सहायक संघ जिला कबीरधाम द्वारा संगठन को मजबूत करने बैठक रखी गयी जिसमे जिला कलेक्टर जन्मजेय महोबे और जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल के नेतृत्व मे जिला कबीरधाम मनरेगा कर्मचारीयों का छत्तीसगढ़ मे मजदूरी भुगतान मे प्रथम पायेदान होने का गौरव प्राप्त हुवा साथ ही साथ जनमन आवास मे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार प्रथम स्थान बनाये हुए है,
तकनीकी सहायक संघ जिला कबीरधाम के जिला अध्यक्ष मुकेश साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुर्रे के नेतृत्व मे जिला इकाई को मजबूत करते हुए सभी तकनीकी सहायक की बैठक आहूत कर आगे की रणनीति के बारे मे चर्चा कर राज्य कार्यालय व पंचायत मंत्री विजय शर्मा से मुलाक़ात कर जल्द से जल्द HR पालिसी,यात्रा भत्ता एवं सभी मनरेगा कर्मचारिओं का समय सीमा मे वेतन भुगतान करवाने अलग से मनरेगा राज्य कोष की स्थापना करवाने जैसे मुद्दों को रखने की बात कही जिसमे कबीरधाम तकनीकी सहायक संघ के ब्लॉक इकाई के साथी नविन्द्र साहू, रेखराज, अविनाश गुप्ता, राजू ठाकुर, लोकेन्द्र ठाकुर, नीलकमल मांडले, दीपक, राकेश ,गेंदलाल डड़सेना, सुमनलाल मोहले , अनिल वर्मा,मनुतोष, लक्ष्मी साहू,मिथुन दुबे सहित अन्य साथी उपस्थित थे