कवर्धा (अतुल्य भारत):- जिला प्रशासन कोरिया द्वारा बैकुंठपुर में दो दिवसीय कार्यक्रम झुमका जल महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही इस वर्ष झुमका जल महोत्सव में स्थानीय कलाकार और छत्तीसगढ़ कलाकार के साथ-साथ बॉलीवुड के कलाकार मीत मीत ब्रदर्स और इंडियन आइडल फैम शनमुखा प्रिया, नचिकेत लेले और निहाल तारो की जबरदस्त प्रस्तुति दें रहे हैं झुमका जल महोत्सव 2024 ली इस शानदार कार्यक्रम को कवर्धा जिला कबीरधाम के मोहम्मद सलमान होस्ट।
मोहम्मद सलमान ने सरगुजा संभाग के कई बड़े-बड़े महोत्सव की मंच संचालन कर चूके है जिसमें मैनपाट महोत्सव, पाली महोत्सव और इस बार जिला प्रशासन कोरिया ने झुमका महोत्सव 2024 की मंच संचालन इस जिम्मेदारी को मोहम्मद सलमान को दिया गाया है यह कबीरधाम जिले के लिए के लिए अत्यधिक गर्व की बात है की कवर्धा शाहर का एक युवा इतने बड़े मंच में जिला कबीरधाम की नाम को रौशन कर रहें है।