कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा लगातार नामांकन दाखिल किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कवर्धा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 से मोहम्मद अकबर ने आज मंगलवार को विधानसभा सदस्य के लिए नामांकन (नाम-निर्देशन) फार्म प्रस्तुत किया। उन्होने यह नामांकन फार्म कवर्धा रिटर्निग आफिसर के कक्ष में प्रस्तुत किया। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से आज पहला नाम-निर्देशन पत्र दाखिल हुआ है। इस अवसर पर उनके चार प्रस्थापक उपस्थित थे।