कवर्धा : अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी। गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गौहत्या बन्द कराने वृंदावन से दिल्ली 15 दिवसीय नंगे पांव पदयात्रा कर रहे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के पदयात्रा के समर्थन में आज दिन रविवार में प्रातः 8 बजे उमंग पांडेय के नेतृत्व में कवर्धा शहर के मध्य स्थित मां महामाया मंदिर के पास हजारों की संख्या में शहर भर के गौभक्त पँहुचे जहाँ सर्वप्रथम यात्रा के संयोजक उमंग पांडेय लोकनाथ देवांगन राहुल ठाकुर सौरभ शर्मा के नेतृत्व में गौमाता पूजन किया गया। ततपश्चात पदयात्रा में शामिल होने पँहुचे गौभक्तों द्वारा हाथों में गौहत्या बंद करो, गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करो का पोस्टर लिए वही चलित लाउडस्पीकर में भजन संकीर्तन करते हुए गौहत्या बंद करो का गीत व नारा लगाते हुए शहर भ्रमण के लिए पद यात्रा निकाला गया यात्रा महामाया मंदिर से दुर्गा माता मंदिर, बूढ़ा महादेव, जानकी रमण प्रभुदेवालय, परमेश्वरी, दंतेश्वरी, चंडी, सिंहवाहिनी होते हुए काली मंदिर में समापन किया गया।
इस दौरान पद यात्रा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने कहा कि शास्त्र सम्मत यदि हम सनातनी जो भी धार्मिक कार्य करे अनुष्ठान, यज्ञ आदि में बिना गौमाता के पूजन असम्भव है वही देशी गौ माता के दूध का हमलोग ग्रहण करते हैं। गौमाता से हमलोगों की पहचान है पंचगव्य का प्राशन करते हैं आयुर्वेद में भी गौ माता का बहुत महत्व है। गौ मूत्र से कैंसर जैसे रोगों की दवाएं बनती हैं। सनातनधर्मियों के इस देश ने गोकशी पूर्णतया प्रतिबंध कर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करना चाहिए। लोग कहते हैं कि इस समय हिंदुओं की सरकार है इस बात पर शंकराचार्य जी महाराज के धर्मोचित मांग को स्वीकार कर मुहर लगाया जा सकता है।
पदयात्रा में प्रमुखरूप से धर्मालँकार डॉ पवन मिश्रा, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, सभापति उमंग पांडेय, मेघानन्द शास्त्री, चन्द्रकिरण तिवारी, लोकनाथ देवांगन, पतिराम साहू, दुर्गेश देवांगन, शौरभ शर्मा, राहुल ठाकुर, सोनू उपाध्याय, निरूपमा अनुराग शर्मा सहित हज़ारों की संख्या में गौभक्त उपस्थित रहे।