कवर्धा (अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी):- कबीरधाम जिले को गौरांवित करने वाला पल, कुण्डा तहसील के निंगापुर (दामापुर बाजार) के परदेशी राम साहू ने चिरायु मेडिकल कालेज भोपाल में अपने तीन वर्षों की पढ़ाई में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है, गौरतलब हो कि श्री साहू सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हुए भी आभाव के प्रभाव में भी रहकर बी.एक्स.आर.टी (रेडियोलॉजी), सीटी स्कैन, एमआरआई स्कैन जैसे महत्वपूर्ण पढ़ाई में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर नई ख्याति प्राप्त किए, एवं कबीरधाम सहित छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किए हैं, जिसपर कबीरधाम जिले के लोगों ने एवं शुभाचिंतको ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं।