सेमरहा में भावना द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा से भूखे लौटे लोग, बैगा समाज के लोगों में आक्रोश

कवर्धा : अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी। सेमरहा ग्राम में बाहपानी में दुर्घनाग्रस्त हुए मृतकों के दशगात्र कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। दशगात्र कार्यक्रम में बैगा समाज से पहुंचे लोगों ने बताया कि वो लोग सुबह 9-10 बजे से आए हैं लेकिन उनको 3 बजे तक (खबर लिखे जाने तक) खाना नही मिल पाया है। महिलाओं में भोजन नहीं मिलने को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है। दूर दूर से कार्यक्रम पहुंचे मृतकों के परिजन रिश्तेदार लोग बिना भोजन किए ही वापस लौट रहे हैं। इस भीषण गर्मी में जहां एसी कूलर काम नहीं कर रहा है और ऐसी गर्मी में कार्यक्रम के लिए पर्याप्त पंडाल का व्यवस्था भी नही किया गया है। लोग पानी और छाया ढूंढते इधर उधर भटकते हुए दिखाई दिए।

दशगात्र में विधायक ने उठाया खाना का जिम्मा किंतु भूखे लौटे लोग

समाज से पहुंचे लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि आज के दशगात्र कार्यक्रम के लिए समाज अपना खाना पानी एवं अन्य व्यवस्थाएं स्वयं कर रहा था किंतु विधायक भावना बोहरा ने उन्हें इंतजाम के लिए मना किया गया। भावना बोहरा उनके खाना एवं अन्य व्यवस्थाओं की पूरी जिम्मेदारी ली। समाज के लोगों ने कहा की विधायक ने जिम्मा तो ले लिया किंतु उसे निभा न सके। समाज के लोग भोजन किए बिना ही लौट रहे हैं और इससे हमारे घर समाज की बदनामी हो रही है।

सीएम, डिप्टी सीएम पहुंच रहे श्रद्धांजलि सभा में

पंडरिया विकासखंड के ग्राम सेमरहा में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दशगात्र कार्यक्रम में आने वाले हैं। ग्राम बाहपानी में सड़क दुर्घटना में ग्राम सेमरहा सहित अन्य गांव के कुल 19 लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी जिसका आज दशगात्र कार्यक्रम रखा गया है। उक्त दशगात्र एवं श्रद्धांजलि सभा में सीएम डिप्टी सीएम पहुंचने वाले हैं।

ब्यूरोचीफ – हेमलता नामदेव, अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *