कवर्धा (अतुल्य भारत ): पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, अति पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव एंव सहसपुर लोहारा थाना प्रभारी विकास बघेल द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बासीनझोरी मे गुरुवार को जन- चौपाल लगाया गया l जिसमे ग्राम सरपंच, पंचगण ग्राम कोटवार एवं ग्राम प्रमुख एंव ग्राम पटेल लोग उपस्थित थे, जिन्हे बैंक से लेनदेन करते समय सावधानी बरतने एंव अपने पासबुक एटीएम कार्ड को सुरक्षित रखने, बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्ति जैसे फेरी लगाकर सामान बेचने वाले व लॉटरी लगा है कहकर मोबाईल के जरिये ठगी करने वाले सायबर ठगो से सावधान रहने वर्तमान प्रचलित अपराध जैसे चोरी, लूट, चैन स्नेचिंग, इंटरनेट के माध्यम से ठगी एवं अनजान नम्बर से आने फोन काल से बचने एंव बाल व महिला संबंधित अपराधों की रोकथाम के संबंध मे जानकारी दी गई एंव ग्रामीणो को नशीली पदार्थ सेवन करने से बचने, व नशीली पदार्थ बिक्री करने वाले समामाजिक तत्वो की जानकारी व सूचना देने ग्रामीणों से अपील की गई l